अनिल साहू
क्षेत्र के बड़े दिग्गज प्रत्यासियो को दे रहे भारी तक़्कर
सूरजपुर / भैयाथान। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के जिला पंचायत सदस्य पद हेतु सभी प्रत्याशियों जीत के अपनी ताकत झोंक दी है l गौरतलब है कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 से जहां एक ओर भाजपा सहित कांग्रेस के नामी और कद्दावर नेता चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं वहीं चुनावी मैदान में पहली बार कदम रखने वाले शंभू नारायण भैया ने सभी दिग्गज प्रत्याशियों की मुश्किलें भारी कर दी हैं l इसी बीच जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 में एक नए युवा प्रत्याशी ने क्षेत्र के सभी दिग्गज प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ा दी है l
आपको बता दे की शंभू नारायण एक गायत्री परिवार से है इनकी कार्यसैली बहुत ही अच्छ है इन्होने पतंजलि योग समिति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ योग आयोग जैसे समाज सेवी संगठनों को समर्पित सबसे सरल व आम प्रत्यासी वाल्यकाल से ही समाजिक कार्यों में अत्यंत रुचि पूर्वक सेवा दे रहे क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए शंभू नारायण भैया जिसके कारण एक सच्चे जनसेवक के रूप इनकी लोकप्रियता दिनोदिन बढ़ती जा रही है ।
जिला पंचायत सदस्य के चुनाव हेतु शंभू नारायण बिजली का बल्ब छाप मिला हुआ है ।
आगामी 17 फरवरी को होने वाले चुनाव में जनता के उन्हें कितना आशीर्वाद देती है यह तो देखने वाली बात होगी ।

Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर