जिला पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, मतदान 17 और 23 फरवरी को

नीरज साहू

कोरिया । जिला पंचायत के सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन 1995 के नियम 28 के तहत अधिसूचना जारी कर दी है। चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन से लेकर मतगणना और परिणाम घोषित करने की तिथियां तय कर दी गई हैं।

निर्वाचन क्षेत्र और प्रक्रियाः

जिला पंचायत के 10 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंगे, जिसमें बैकुण्ठपुर, सोनहत और खड़गवां के क्षेत्रों को शामिल किया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी को नियुक्त किया गया है। नामांकन प्रक्रिया 3 फरवरी 2025 को अपराह्न 3 बजे अपर कलेक्टर कक्ष क्रमांक 2 बैकुंठपुर में पूरी होगी, जबकि नामांकन की संवीक्षा इसी कक्ष में 4 फरवरी को सुबह 10 बजे से होगी। अभ्यर्थी 6 फरवरी को अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे।

मतदान और मतगणना की तिथियां

प्रथम चरण का मतदान 17 फरवरी (सोमवार) और तृतीय चरण का मतदान 23 फरवरी (रविवार) को सुबह 7ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक होगा। मतगणना मतदान के तुरंत बाद संबंधित मतदान केंद्रों पर की जाएगी।

परिणाम घोषणा

प्रथम चरण का परिणाम 20 फरवरी को और तृतीय चरण का परिणाम 25 फरवरी को शासकीय रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल, बैकुण्ठपुर में सुबह 10ः30 बजे से घोषित किया जाएगा।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india