CG आजतक न्यूज
सुरजपुर अनिल साहू
सूरजपुर_रामानुजनगर जनपद पंचायत के अंतर्गत पम्पापुर के झारपारा के सरई मन्दिर में दो लाख 50 हजार रुपए की लागत से ज्योति कलश भवन की भूमि पूजन क्षेत्र के जिला पंचायत सभापति व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुश्री शशि सिंह के द्वारा किया गया सुश्री सिंह ने
छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया व शासन की योजनाओं की लाभ लेने प्रेरित किया। लोगों को ज्योति कलश जलाने में सुविधा होगी इससे और भी जो भी जरूर काम आपके क्षेत्र के लिए रहेगा मैं सदैव आप लोगों के लिए खड़ी हूं ग्रामीणों ने इसके लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त भी किया सुश्री जिला पंचायत सभापति का । इस अवसर पर मनराज पैकरा, बेचन साहू , मुकेश साहू, हीरो साहू , गोविंद साहू , सतीश साहू, सिपाही साहू, सहित अन्य उपस्थित थें
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर
Post Views: 101