अनिल साहू
*श्रीमती राजकुमारी मरावी अध्यक्ष जिला पंचायत के अध्यक्षता में बैठक संपन्न*
*विभिन्न विभागों के अंतर्गत जरूरी विषय पर हुई गंभीर चर्चा*
सूरजपुर । जिला पंचायत सूरजपुर के सामान्य सभा की बैठक में विभिन्न विभाग के साथ जिले के विकास के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुए। इस अवसर पर सदन में जनहित से जुड़े विषयों एवं जिले के लोगों की समस्याओं को लेकर जिला पंचायत सदस्यों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा गंभीर चर्चा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मरावी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान विभागों की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। इसके अलावा इस सामान्य सभा की बैठक में उठाये गए विषयों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए कहा गया । बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, जिला पंचायत सदस्यों के साथ जिले के सभी विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इस दौरान जिले में कराए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी सदन में रखी गई। वन विभाग के द्वारा विभाग अंतर्गत किए गए पौधारोपण, मनरेगा अंतर्गत स्वीकृत कार्य के साथ मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना और किसान मित्र योजना के प्रगति की जानकारी की जानकारी दी गई। सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत ए एन सी रजिस्ट्रेशन, आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना सहित स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं और आम लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बन्ध में चर्चा की गई।
इस दौरान कृषि विभाग की योजनाओं, क्रैडा अन्तर्गत सौर सुजला योजना, जल जीवन मिशन में सोलर अधोसंरचना निर्माण, मत्स्य विभाग अंतर्गत मत्स्य सम्पदा योजना पर चर्चा की गई। साथ ही महिला बाल विकास अंतर्गत आंगनबाडियों में दी जा रही सुविधाओं, समस्याओं और बच्चों और महिलाओं के पोषण को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा जिले के बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने हेतु जल जीवन मिशन, पीएम ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन ,मनरेगा और स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यों एवं प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान जलजीवन मिशन के कार्यप्रगति की समीक्षा करते हुए लोगों को हर घर जल कनेक्शन प्रदान करने में तीव्रता लाने के निर्देश दिए।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर