जिला प्रभारी सचिव श्री एस. प्रकाश ने किया विकास कार्यों का मुआयना कलेक्टर-सीईओ की उपस्थिति में हितग्राहियों से की चर्चा

नीरज साहू

कोरिया । जिला प्रभारी सचिव एस. प्रकाश कोरिया पहुंच कर विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशुतोष चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।

जिला प्रभारी सचिव श्री एस. प्रकाश ने ग्राम पंचायत उमझर के ग्राम दुर्गापुर का दौरा कर जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने ग्राम पंचायत नगर में सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया और स्वच्छता दीदियों एवं बिहान समूह की लखपति दीदियों से मुलाकात की और संवाद भी किया। इसके अलावा ग्राम तिलवन डांड में एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी की प्रोसेसिंग यूनिट का भी भ्रमण किया गया।

ग्राम पंचायत बिशुनपुर में प्रभारी सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार के सुझाव दिए। उन्होंने ग्राम में निर्मित अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया। जानकारी के मुताबिक इस दौरे का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों का निरीक्षण करना, योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना और स्थानीय समुदाय को जागरूक करना था। इस अवसर पर जिला पंचायत, बिहान, पीएम आवास, मनरेगा के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india