जिला प्रसाशन की लगातार कार्यवाही रामगढ़ धान खरीदी केंद्र पर 60 क्विंटल अवैध धान जप्त

नीरज साहू

कोरिया । कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनहत के मार्गदर्शन में रामगढ़ धान खरीदी केंद्र पर 16 दिसंबर को 60 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया।

नायब तहसीलदार श्री परमानंद कौशिक ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पाया कि सेमरिया निवासी किसान श्री शिवकुमार पिता श्री सरजू राम के नाम पर लाए गए 150 बोरी (60 क्विंटल) धान का वास्तविक स्वामित्व श्री सुरेश कुमार पिता श्री बरमलाल का है। पूछताछ में दोनों किसानों ने स्वीकार किया कि धान श्री शिवकुमार के नाम पर अवैध रूप से विक्रय के लिए लाया गया था।

अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 60 क्विंटल धान को जप्त कर धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधक श्री गोविंद प्रसाद दुबे के सुपुर्द कर दिया। मंडी अधिनियम के तहत दोषियों पर कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन उच्च अधिकारियों को भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार धान खरीदी केंद्र रामगढ़ में निरीक्षण के दिन 187 क्विंटल धान का समर्पण भी कराया गया।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india