जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्यशाला का आयोजन वरिष्ठ नागरिकों की समस्यों का किया गया निराकरण

CG आजतक न्यूज़

कोरिया नीरज साहू

कोरिया_कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार एव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष श्री आनंद कुमार ध्रुव मार्गदर्शन में माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 से संबंधित कार्यशाला/प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन 27 अगस्त को जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सभागार में अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश श्री विनय कुमार प्रधान के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
कार्यशाला में वारिष्ठ नागरिकों से संबंधित अधिकारों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी तथा ओपन हाउस डिस्कसन के माध्यम उपस्थित वरिष्ठ नागरिकगणों से उनकी समस्याओं के संबंध में सुना गया तथा निराकरण किया गया। कार्यकम में श्री मोहन सिंह कोर्राम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बैकुण्ठपुर, श्री बिरेन्द्र सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर, श्री राकेश साहू एस0डी0एम0 सोनहत, श्री मनोज सिंह जगत सी0ई0ओ0 जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर, पैनल अधिवक्तागण तथा पैरालीगल वॉलिटियर एवं भारी संख्या में वरिष्ठ नागरिकगण कार्यकम में उपस्थित थे। कार्यकम का संचालन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विरेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips