-जिला शिक्षा अधिकारी ने रामानुजनगर के विभिन्न विद्यालयों का किया निरीक्षण।
सूरजपुर :–जिला शिक्षा अधिकारी रामलालित पटेल ने विकास खंड रामानुजनगर के संकुल केंद्र पटना, आमगांव, साल्ही एवं पस्ता के विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
हाई स्कूल पटना निरीक्षण के दौरान कक्षा दसवीं के छात्रों को परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा किए।
10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी,ब्लूप्रिंट ब्लैक बोर्ड में लिखकर ज्ञान, अवबोध, अनुप्रयोग,कौशल से संबंधित प्रश्न की कैसे तैयारी करे,
जिससे बच्चे टॉप टेन में अपनी जगह बना सकें। उन्होंने माध्यमिक शाला, हाई स्कूल पटना के समस्त स्टॉफ एवं संकुल समन्यवको का संक्षिप्त बैठक लेकर आपसी सामंजस्य बनाकर शैक्षणिक गुणवत्ता के विकास, मध्याह्न भोजन, छात्र उपस्थिति, स्वक्षता, विद्यालय का रख रखाव के निर्देश देते हुए अपने अनुभव शेयर किए।
इस अवसर पर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू, संकुल प्राचार्य भगवान राम ठाकुर, संकुल समन्वयक रामबिलास कुशवाहा, फूल सिंह , बंसधारी सिंह, धर्मपाल यादव, एवं संकुल समन्वयक लुकेश्वर सिंह शिक्षकों में रामशिरोमणि साहू, शिवशंकर सोनवानी, स्वयंवर सोनवानी, पन्मेश्वरी सिंह,सूरज प्रकाश साहू,छात्रदयाल सिंह,सरिता सिंह,राजकुमार ठाकुर, विश्वनाथ सिंह, अरुण जायसवाल ,हीरा लाल यादव,अनिल रॉयल,सरला सिंह,गंगेश्वर सिंह मौजूद रहे l