जिले की तीन स्वास्थ्य संस्थाओं को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र

नीरज साहू

कोरिया । जिले की आयुष्मान आरोग्य मंदिर सागरपुर, बिशुनपुर और सल्का ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) मूल्यांकन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्राप्त किया। यह उपलब्धि राष्ट्रीय गुणवत्ता टीम द्वारा किए गए मूल्यांकन के बाद मिली, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक जांच की गई।

स्वास्थ्य केंद्रों का मूल्यांकन और प्राप्त अंक

स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 12 विभागों एवं विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का मूल्यांकन किया गया। कोरिया जिले की इन तीन स्वास्थ्य संस्थाओं ने उच्च अंक प्राप्त कर अपनी गुणवत्ता सिद्ध की बिशुनपुर – 89.76ः (मूल्यांकन तिथिः 4 जनवरी 2025), सागरपुर – 89.32ः (मूल्यांकन तिथि: 6 जनवरी 2025) और सल्का – 89.00ः (मूल्यांकन तिथिः 18 जनवरी 2025)।

राष्ट्रीय स्तर पर हुआ मानकों के आधार पर मूल्यांकन

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन में और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा यह मूल्यांकन सुनिश्चित किया गया। इस प्रक्रिया में स्वास्थ्य संस्थानों की क्वालिटी टीम, ब्लॉक स्तर की टीम, अस्पताल स्टाफ एवं मितानिनों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

कोरिया जिला बना प्रदेश में शीर्ष पांच में शामिल

इस उपलब्धि के साथ कोरिया जिला वर्तमान में छत्तीसगढ़ में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य सेवाओं को राष्ट्रीय स्तर के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के अनुरूप तैयार किया गया, जिससे यह प्रतिष्ठित एनक्यूएएस प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india