अम्बिकापुर ब्यूरो
भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि जिले के सभी तहसीलों में 24 घण्टे के दौरान 0.3 मि. मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है
। इस दौरान सर्वाधिक 1.5 मि.मी. औसत वर्षा मैनपाट तहसील में दर्ज की गई है।
इसे मिलाकर पूरे जिले में जून से अब तक 114.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज़ की गई है।
उन्होंने बताया कि 1 जून से 10 जुलाई 2023 तक तहसील अम्बिकापुर में 80.1 मिमी, तहसील दरिमा में 74.4 मिमी, तहसील लुण्ड्रा में 80.7 मिमी, तहसील सीतापुर में 215.3 मिमी, तहसील लखनपुर में 85.8 मिमी,तहसील उदयपुर में 104.9 मिमी, तहसील बतौली में 107.1 मिमी एवं तहसील मैनपाट में 169.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज गई है।
Author: Aashiq khan
Post Views: 53