CG आजतक न्यूज़
सूरजपुर अनिल साहू
सूरजपुर_भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज बताया कि जिले के सभी तहसीलों में 24 घण्टे के दौरान 116.2 मि. मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 196.6 मि.मी. वर्षा भटगांव तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में जून से अब तक 517.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज़ की गई है।
जिले में 1 जून से 03 अगस्त 2023 तक तहसील प्रतापपुर में 418.5 मिमी, तहसील सूरजपुर में 489.9 मिमी, तहसील ओड़गी में 545.5 मिमी, तहसील भैयाथान में 403.8 मिमी, तहसील रामानुजनगर में 671.2 मिमी, तहसील प्रेमनगर में 490.5 मिमी, तहसील लटोरी में 567.3 मिमी एवं तहसील बिहारपुर में 469.1 मिलीमीटर तथा तहसील भटगांव में 602.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर
Post Views: 61