CGआजतक न्यूज़
सुरजपुर अनिल साहू
सूरजपुर। शहर में स्थित रेड एप्पल मोबाइल डिजिटल शोरूम में झारखंड के भाजपा विधायक अमित मंडल पहुंचे और संचालक को शहर में बेहतर शोरूम की दी गई सौगात के लिए उन्हें बधाई दी और उनके उत्तरोत्तर विकास की कामना की।उन्होंने कहा कि आपका जो रेड एप्पल मोबाइल डिजिटल शोरूम है वह बाहर से इतना लुक देता था कि मुझे सहसा यहां खींच ले आया।उन्होंने शोरूम के संचालक कार्तिक गुप्ता से सौजन्य मुलाकात कर उनसे चर्चा की और शहर के बिजनेस व्यापार के बारे में जानकारी ली।संचालक भी विधायक अमित मंडल से मिलकर गदगद रहे।इस दौरान विधायक के साथ भाजपा जिलाअध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल , शहर महामंत्री संस्कार अग्रवाल उपस्थित थे।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर
Post Views: 99