डाक विभाग की बीमा पॉलिसी है बड़े काम की केवल 396 रूपये वार्षिक में मिलता है 10 लाख का बीमा कवर

CG आजतक न्यूज

कोरिया नीरज साहू

कोरिया _इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक शाख बैकुण्ठपुर के शाखा प्रबंधक ने बताया कि डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एक विशेष सामूहिक दुर्घटना बीमा लेकर आया है जिसमें वार्षिक केवल 396 रूपए के प्रीमियम में लाभार्थी का 10 लाख का बीमा होगा, आजकल के समय में बीमा का महत्व हमारे जीवन में बढ़ गया है किसी भी प्रकार की दुर्घटना में व्यक्ति की मृत्यु होने पर या विकलांगता आने पर उसके परिवार पर गंभीर परिणाम होते है। ऐसी अनिश्चिितताओं के समय में किसी भी प्रकार के बुरे समय के लिए तैयार रहना जरूरी है। हेल्थ पॉलिसी की प्रीमियम काफी मंहगे होते है जिसके कारण गरीब और मध्यम वर्ग के नागरिक हेल्थ इंश्योरेंस नही ले सकते, इस परिस्थिति का ध्यान रखते हुए भारतीय डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सभी नागरिकों के लिए एक विशेष दुर्घटना बीमा लेकर आया है जिसमें वार्षिक 396 रूपये की प्रीमियम में बीमित व्यक्ति का 10 लाख का बीमा कवर प्राप्त होगा। इस दुर्घटना बीमा पॉलिसी में सभी प्रकार की दुर्घटनाएं जैसे सड़क दुर्घटना, आग, बिजली गिरनी, इलेक्ट्रिक शॉक लगना, सर्पदंश, फिसल कर गिर जाना इत्यादि दुर्घटनाएं शामिल है।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया