
एक दिवसीय “FLN मेला” का आयोजन संकुल तेजपुर और पोड़ी में किया गया।
राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार, ब्लॉक रामानुजनगर के संकूल तेजपुर और पोड़ी के 12 प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा एक, दो और तीन में पढ़ने वाले बच्चों द्वारा एक दिवसीय FLN मेला का आयोजन दिनांक 01 फरवरी को प्राथमिक शाला पोड़ी में किया गया।
इस FLN मेला में मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार जायसवाल जी, BRC रामानुजनगर रहे, तथा मेला के संयोजक श्रीमती नीलम दास, SRG, श्रीमती सुनीता तिग्गा, DRG एवं श्री बुलाकी राम यादव, सहायक शिक्षक, प्रा. शा. तेजपुर रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में, जनशिक्षक श्री रमेश जायसवाल जी, श्री इंद्र प्रताप जी, प्रधान पाठक, प्रा. शा. पोड़ी उपस्थित रहे। अन्य शिक्षकों में श्री नरेश कुमार राजवाड़े, श्री कमल प्रसाद, श्री शैलेन्द्र कुमार, श्री दुलेश्वर प्रताप सिंह, श्री राजू साहू, जनशिक्षक, श्रीमती नीलिमा कुशवाहा, श्रीमती इंदु सागर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना के साथ की गई, जिसके बाद अतिथियों और प्रतिभागी बच्चों का स्वागत किया गया।
BRC श्री मनोज जायसवाल ने कहा कि हम निपुण भारत के उद्देश्यों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। बच्चे खेल-खेल में प्रारंभिक साक्षरता और संख्या ज्ञान जल्दी सीखते हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए FLN मेले का आयोजन किया जा रहा है। FLN मेले में प्रत्येक स्कूल से एक-एक स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें सभी प्राथमिक शाला के शिक्षक गणित और हिंदी विषय से संबंधित टीचिंग लर्निंग मैटेरियल (TLM) बनाकर कक्षा पहली से तीसरी के बच्चों के द्वारा प्रदर्शित किया गया। तथा प्रतिभागी बच्चों द्वारा बताया गया कि चित्र में क्या हो रहा है, शब्दों का पढ़ना, अक्षर का पढ़ना एवं वाक्य को पढ़ना आदि शामिल था।
गणित की स्टॉल में आकार की पहचान जैसे त्रिभुज, गोला, स्टार आदि गिनना, अंक पहचान एवं जोड़-घटना, गुणा का रहस्य शामिल था। अन्य स्टॉल में बच्चों जिसमें शारीरिक विकास जैसे रस्सी कूद, रंग भरना, तथा भाव पहचाना आदि शामिल थे।
