अम्बिकापुर ब्यूरो
11 जनवरी 2025 को ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा, रायपुर के ऑडिटोरियम हॉल में संचालक, पंचायत संचालनालय द्वारा विहित प्राधिकारी की हैसियत से जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों के प्रवर्गवार एवं अनारक्षित सहित प्रवर्गवार महिला आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न की गई।
आरक्षण की कार्यवाही पश्चात् सरगुजा संभाग के अंतर्गत जिलों में सरगुजा में अनुसुचित जनजाति (मुक्त), मनेनद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में अनसुचित जनजाति महिला,
कोरिया जिले में अनुसुचित जनजाति (मुक्त) बलरामपुर में अनुसुचित जनजाति (मुक्त) और सूरजपुर में अनसुचित जनजाति महिला
, एवं जशपुर में अनुसुचित जनजाति (मुक्त) निर्धारित किया गया हैl
Author: Aashiq khan
Post Views: 115