दिव्यांगजन सहायता शिविर आज जनपद उदयपुर सभाकक्ष और बतौली के
ग्राम मंगारी में
आंकलन कर हितग्राहियों के बनाए जा रहे मेडिकल सर्टिफिकेट, आवश्यकता अनुसार दिए जा रहे हैं सहायक उपकरण भी
अंबिकापुर ब्यूरो
राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में दिव्यांगजन सहायता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों की सहायता हेतु उनकी दिव्यांगता का आंकलन करना है जिससे उन्हें आवश्यकता अनुसार शल्य क्रिया, कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जा सके।
इसी कड़ी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थित में दिव्यांगजनों का जांच परीक्षण किया जा रहा है और उन्हें आवश्यकता अनुसार दिव्यांगता प्रमाण पत्र और सहायक उपकरण प्रदाय किया जा रहा है। आगामी दिव्यांगजन सहायता शिविर का आयोजन कल 22 जून को विकासखण्ड उदयपुर के जनपद पंचायत सभाकक्ष उदयपुर में और जनपद पंचायत बतौली के ग्राम पंचायत मंगारी में आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में 23 जून को जनपद पंचायत बतौली के सभाकक्ष में तथा जनपद पंचायत उदयपुर के ग्राम पंचायत डांड़गांव में आयोजित किया जाना है।