दिव्यांग बच्चों का आयोजित राज्य स्तरीय क्रीड़ा, साहित्यिक चित्रकला प्रतियोगिता मे शीतला -प्रथम

 

अंबिकापुर संभाग ब्यूरो 

 

सूरजपुर जिले के 

रामानुजनगर दिव्यांग बच्चों हेतु आयोजित राज्य स्तरीय क्रीड़ा साहित्यिक और चित्रकला प्रतियोगिता में शीतला विश्वकर्मा —-प्रथम

दिव्यांग विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दो दिवसीय राज्य स्तरीय क्रीड़ा ,, साहित्यिक ,, सांस्कृतिक और चित्रकला कार्यक्रम का आयोजन बहतराई स्टेडियम बिलासपुर में आयोजित किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों से लगभग 1300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें विकासखंड रामानुजनगर अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवनगर की प्रतिभावान छात्रा कुमारी शीतला विश्वकर्मा ने चित्रकला में प्रथम और नृत्य में त्रितीय स्थान प्राप्त कर सूरजपुर जिला और विकासखंड रामानुजनगर का नाम रोशन किया।

इस प्रतियोगिता में ए पी सी शोभनाथ चौबे ,, बी आर पी इंदुवती तिग्गा और स्पेशल एजुकेटर सुश्री नीलम पटेल का विशेष योगदान रहा।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan