दूरस्थ तथा महामारी संभावित ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,

अगस्त माह से अब तक 75 शिविर में 2500 मरीजों को मिला इलाज

 

अंबिकापुर

कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देशानुसार वर्षा ऋतु के मौसम में दूरस्थ, दुर्गम तथा महामारी प्रभावित ग्रामों में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड उदयपुर के ग्राम पंचायत पूटा के दुर्गम ग्राम गौरैयाडोल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 31 मरीजों में उच्च रक्तचाप (बी.पी.), मधुमेह, त्वचा संबंधित रोग, सर्दी, खांसी, मलेरिया इत्यादि बीमारियों की जांच की गई तथा हितग्राहियों को औषधि वितरण किया गया।

शिविर में स्वास्थ्य विभाग के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, सेक्टर सुपरवाईजर ए.एन.एम एवं मितानिन उपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि माह अगस्त से जिला स्तर पर कुल 75 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है जिसमे 2500 से ज्यादा हितग्राहियों को जांच कर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदाय की गई है।

 

 

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips