देश के हर गाँव और कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच प्रदान करना

मनेन्द्रगढ़ ब्यूरो 

स्वास्थ्य देखभाल योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाने और हर गांव में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार ने आयुष्मान भवाः अभियान का योजना बनाई हैं। आयुष्मान भवः कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ 13 सितंबर 2023 सुबह 11ः00 बजे माननीय राष्ट्रपति द्वारा, माननीय केंद्रीय मंत्री और स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्रियों की उपस्थिति में किया गया।

 

आयुष्मान भवः गतिविधियों के संचालन हेतु राज्यस्तर पर नोडल अधिकारी, मिशन संचालक और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा हुआ। जिला स्तर पर उद्घाटन जिला कलेक्टर के नेतृत्व में सभी जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, उप स्वास्थ्य केंद्रों आदि में जनप्रतिनिधियों एवं मितानिन की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

 

जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस.एस. सिंह के मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुलेमान खान के सहयोग से संपूर्ण जिला के स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान भवः का शुभारंभ सफलतापूर्वक किया गया एवं शहरी क्षेत्र में आयुष्मान भव कार्यक्रम के सफलता में शहरी कार्यक्रम प्रबंधक श्री राकेश वर्मा, बी.ई.ई. श्री सोमेश मण्डल तथा बी.ई.ई श्रीमति किरण पांडेय का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित करके सभी संस्था में आयुष्मान भवः कार्यक्रम मनाया गया।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india