दो अक्टूबर को ग्राम सभा का आयोजन गांधी जयंती के दिन होगी आयुुष्मान सभा

कोरिया नीरज साहू 22 सितम्बर स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और हर गांव में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं करने के लिए, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आयुष्मान भवः अभियान की योजना बनाई गई है। 13 सितम्बर को प्रदेश में आयुष्मान भवः अभियान का शुभारम्भ छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया था।
गांधी जयंती 2 अक्टूबर को ग्राम सभा का आयोजन होगा, जिसके तहत स्वास्थ्य के देखभाल तथा स्वास्थ्य से संबंधित सहित शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जनजागरूकता बढ़ाने पर विचार-विमर्श होगी।
बता दें 17 सितम्बर को आयुष्मान आपके द्वार व आयुष्मान मेला का आयोजन किया गया था, जिसके तहत पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण के अलावा नाक, कान, गला, स्त्री रोग, चर्म रोग आदि की जांच, उपचार किया गया था। प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य हुआ है। स्वास्थ्य अधोसंरचना सहित डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना, हमर लैब, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, दाई दीदी क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान जैसी योजनाएं संचालित होने से दूरस्थ अंचल में रहने वाले लोगों को काफी लाभ मिला है। ‘आयुष्मान भव’ एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका मकसद देश के हर गांव और कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुंच प्रदान करना है। ‘आयुष्मान भारत’ अभियान के तहत 2 अक्टूबर को आयुष्मान योजना से जुड़े सभी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर आयुष्मान शिविर लगाया जाएगा

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips