धान के बदले उद्यानिकी फसलों से लखपति बने मुकेश, आज 20 से ज्यादा किसानों को भी दे रहे रोजगार

अम्बिकापुरब्यूरो 

 जिले के विकासनखण्ड सीतापुर के ग्राम राजपुरी के किसान मुकेश गुप्ता आज स्वयं उद्यानिकी फसलों से सलाना 8 से 10 लाख रुपए तक का मुनाफा कमा रहें हैं, वहीं आस-पास के किसानों को भी रोजगार उपलब्ध कराकर उनके जीवन में खुशियां बिखेर रहें हैं

। किसान मुकेश बताते हैं कि वे पहले पारम्परिक रूप से कृषि कर रहे थे, केवल धान की फसल से फायदा तो हो रहा था परंतु उन्होंने आगे बढ़ने और नवाचार के बारे में सोचा।

उद्यानिकी विभाग के माध्यम से उन्हें धान के साथ ही साथ हरी सब्जियो के बीजोत्पादन के विषय में पता चला, उन्हें आवश्यक सहायता के साथ तकनीकी जानकारी भी दी गई।

विभाग की तरफ़ से उन्हें राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत संरक्षित खेती हेतु शेड नेट हाउस तथा ड्रिप सिस्टम प्राप्त हुआ है।

उन्होंने बताया कि सबसे पहले मैंने 50 डिसमिल भूमि में बीजोत्पादन का काम शुरू किया और आज मैं लगभग 10 एकड़ में बीजोत्पादन करता हूं, वर्तमान में मैंने करेला तथा मिर्च के बीज लगाए हैं।

जब मैंने यह शुरू किया उस समय मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी परन्तु धीरे-धीरे मुझे अच्छा फायदा होता गया।

धान के खेत को मैदान बना कर मैंने सब्जी बीज उत्पादन करना शुरू किया था

, थोड़ा-थोड़ा करके एरिया बढ़ाया और इस कार्य में लगभग 20 से 25 लोगों को वर्ष भर रोजगार उपलब्ध करा रहा हूं।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan