CG आजतक न्यूज
सूरजपुर अनिल साहू
सूरजपुर_जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई में फायर आपदा प्रबंधंन एवं बाढ़ बचाव के टिम द्वारा कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देश पर जिला अग्निशमन अधिकारी संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में संयुक्त टिम द्वारा जिले में बाढ़ आपदा से निपटने हेतु पूर्वाभ्यास कराया गया। फायर आपदा प्रबंधन के टिम ने बाढ़ में फसें लोगों को रेसक्यू करना तथा सुरक्षित स्थिान तक पहुचाने की गति विधि को बताया गया, ऊॅचे भवनों में गोदामों व घर में रखें गैस सिलेण्डर एवं पैरावट में तथा विभिन्न प्रकार के अपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सावधानियों के बारे में प्रारंभिक आग को सुझबुझ से निपटने के लिए उपयुक्त उपकरणों की प्रचलन विधियों के बारे में विधिवत् पुर्वाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य जोली टोमी ने कहा कि अग्निशमन एक महत्वपूर्ण कौशल होता है जो हमें आग से निपटने की क्षमता प्रदान करता है। यह हमारी सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर