नवनिर्वाचित पंचो एवं सरपंच ने शपथ ग्रहण किया
छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1995 की धारा 19 के अधीन धारा 20 के तहत ग्राम पंचायत का प्रथम सम्मेलन 3 मार्च को नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन सलका में आयोजित किया गया
जिसमें ग्राम पंचायत सलका के सभी 19 वार्ड के पंचो एवं सरपंच व ग्रामवासीयों कि उपस्तिथि मे सम्पन्न हुआ,
पंचायत का प्रथम सम्मेलन एवं निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा कार्यभार ग्रहण करने संबंधी कार्रवायी की गई ग्राम पंचायत के प्रथम सम्मेलन की अध्यक्षता नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती नुरेश सिंह पर द्वारा किया गया,
आजादी के बाद पहली बार ग्राम पंचायत सलका में नवनिर्मित भवन में पूजा अर्चना कर विधिवत ग्राम वासियों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत भवन का उद्घाटन किया गया
प्रसाद वितरण के पश्चात नवनिर्वाचित सरपंचों ने पर्यवेक्षक दयामणि लास्की ,तकनीकी सहायक शैलेश मिश्रा ,पी ओ कार्यक्रम अधिकारी सुनील मिश्रा की उपस्थिति में शपथ ग्रहण किया!
जिसमें अपने दायित्व अधिकार एवं कर्तव्य के प्रति उपस्थित सभी पंचों ने एक साथ सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण किया !
तत्पश्चात सभी उपस्थित जन प्रतिनिधियों को फूलमालाओ एवं गुलदस्ते से स्वागत सम्मान किया गया
इस दौरान उपस्थित जन समुदाय के बीच अपने संबोधन में वार्ड क्रमांक 2 पांच राजू कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी को एक साथ भाईचारे के साथ पंचायत की समग्र विकास के लिए कम से कदम मिलाकर कार्य करने की अपील किया
उन्होंने सभी को उज्जवल भविष्य की कामना की अभिव्यक्ति के क्रम में भूतपूर्व सरपंच राम सिंह अमर दास धर्म सिंह समेत अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए
नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना कियाl
उपस्थित जनप्रतिनिधियों में (श्रीमती नुरेश सिंह सरपंच )पंच 1-रामवती2 राजीव सिंह गुड्डू बाबा3 रंभा देवी4 मीना गुप्ता अग्रहरि5 श्रीमती सावित्री6 पुष्पा देवी निषाद7 राकेश सीरदार 8सुरेश राम पैकरा9 खिलावन निषाद10 राम सिंह पैकरा 11बसंती पै करा 12रवि शंकर सिरदार 13बबीता सिंह14 सीमा पै करा15 मोतीराम सी रदार 16 विनोद राम सीरदार17 राधाबाई मिरे18 जहीर खान 19पार्वती सीरदार के साथ ही गांव के प्रतिष्ठित नागरिकों में लक्ष्मण सिरदार ,संतोष कुमार गुप्ता ,अमरनाथ ,भरत लाल गुप्ता ,त्रिपुरारी सिंह , धर्म सिंह यादव ,रंजीत कुशवाहा ,सचि व मनी नाथ पै करा ,नीरज पै करा, घनश्याम पैकरा पटरशाय परमेश्वर महेश सिंह के साथी अन्य ग्रामीण उपस्थित रहेl
मंच संचालन भरत लाल गुप्ता द्वारा की गईl
