
अम्बिकापुर ब्यूरो
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 हेतु निर्वाचन संबंधित शिकायत एवं सहायता के लिए कलेक्टोरेट परिसर के संयुक्त जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 37 में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस हेतु निर्वाचन कंट्रोल रूम का दूरभाष क्र. 07774-299484, 07774-299485 पर कॉल किया जा सकता है, जो 24 घंटे संचालित होगा। कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी श्रम पदाधिकारी श्री नितेश विश्वकर्मा होंगे, इनका मो.नं. 9926556090 है।

Author: Aashiq khan
Post Views: 73