CG आजतक न्यूज़
ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा
रामानुजनगर के युवा नेता व प्रतिष्ठित होटल व मेडिकल स्टोर के संचालक बजरंग गुप्ता का आज अंतिम संस्कार करते हुए दाहसंस्कार किया गया,
विदित हो की स्व बजरंग गुप्ता के पुत्र लगभग दो वर्ष होने के कारण मुखागनि उनके छोटे भाई ऋषिकेश गुप्ता छोटू द्वारा दिया गया,,
गौरतलब यह हैँ की बजरंग गुप्ता वर्तमान मे जनपद सदस्य थे, उनका स्वास्थ्य अचानक खराब होने एवं दांत दर्द से परेशान थे
जिनका उपचार सूरजपुर एक नीजी हॉस्पिटल मे कराया था, जिसमे उन्होंने अपनी दाँत निकलवा दिया था , जिसकी वजह से खून का रिसाव निरंतर जारी था डॉक्टरो से परामर्श बाद उन्हें बिलासपुर नीजी हॉस्पिटल मे एडमिट कराया गया था,
इस दौरान उन्हें हिर्दयघात दिल का दौरा पड़ गया जिससे उनकी मृत्यु हो गई, इस खबर को सुनते ही श्रीनगर मे मातम पसर गया
उनके मृत्यु की खबर पर नगर की आधा से ज्यादा प्रतिष्ठानौ की शटर गिराकर लोग उनके निवास एकत्र हो कर इंतजार करने लगे किन्तु पार्थिक शरीर बिलासपुर से श्रीनगर वापसी मे देर शाम होने के कारण शनिवार को दूसरे दिन शिवपुर स्थित मुक्ति धाम मे अंत्योष्ठी किया गया,
उनके अंतिम यात्रा मे काफी संख्या सभी राजनीतिक दलों के नेतागण वरिष्ठ जन सहित नगर वासी गणमान्य जन शामिल हुए,
हिर्दय बिदारक घटना से उनकी माता जी, पत्नी, बहने, भाई तथा उनका परिवार काफी सदमे मे हैं
,सभी की आँखे रही नम, भरा पुरा परिवार पत्नी एक डेढ़ साल का पुत्र सहित माँ, बहन ,भाई को बिलखता छोड़ गए l