अनिल साहू
सूरजपुर । विकासखण्ड रामानुजनगर ग्राम पंचायत बकालो में आयोजित पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता पर बजरंग इलेवन पतरापाली ने कब्जा कर लिया। इस प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया था, प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सरगुजा इलेवन सोनतराई व बजरंग इलेवन पतरापाली के मध्य खेला गया। सोनतराई की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 127 रनों का मजबूत लक्ष्य दिया था।127 रनों का पीछा करते हुए बजरंग इलेवन पतरापाली की टीम ने 4 विकेट खोकर महज 9.5 ओवरों में ही निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर खिताब अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता में विजयी टीम को 31 हजार रुपए नकद व उप विजेता टीम को 16 हजार रुपए नकद राशि से पुरस्कृत किया गया।मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले पतरापाली के राकेश कुशवाहा मेन आफ द मैच वहीं पूरे प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सोनतराई के काजू मेन आफ द सिरीज रहे। बेस्ट बालर पंकज ठाकुर बेस्ट बैट्समैन वाहन यादव जबकि इमर्जिंग प्लेयर भोलू देवांगन रहे।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर