पंचायत स्तरीय क्रिकेट मैच का शुभारंभ हुआ पम्पानगर मे

अंबिकापुर ब्यूरो 

 

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर स्थित ग्राम पंचायत पम्पानगर में पंचायत स्तरीय किक्रेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मैच कौशलपुर व पतरापाली के बीच खेला गया।

मैच का शुभारंभ भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री कपिलदेव पांडेय के आतिथ्य में किया गया।

मैच के शुभारंभ अवसर पर श्री पांडेय ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल से तन के साथ मन भी स्वस्थ रहता है।

उन्होने कहा कि गांव में इस तरह के आयोजन से गांव की प्रतिभाओं को न केवल एक मंच मिलता है बल्कि इससे उनकी प्रतिभायें भी सामने आती है।

इस तरह के आयोजन को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए

इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता व श्रीमती देवी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

मां दुर्गा पंचायत स्तरीय किक्रेट टूर्नामेंट के इस उद्धघाटन अवसर पर सन्दीप तिवारी,जनपद सदस्य कृष्णा साहू,विजय सिंह ,हरि सिंह सहित खेल प्रेमी मौजूद थे।

जबकि खेल के इस आयोजन को सफल बनाने में

अरमान पॉल कुजूर अध्यक्ष, पिंटु दास, रब्बू दास, पिंटू दास मानिकपुरी, रमन सिंह, प्रीतम सिंह, तुलेश्वर सिंह, कौशलेंद्र ,अमन ,जितेंद्र ,प्रशांत ,राजू संजय, संतोष ,अनुज ,शमन सिंह ,बंटी धीरेंद्र, विकेंद्र सिंह का सक्रिय योगदान रहा।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india