CG आजतक न्यूज़ ब्यूरो
अंबिकापुर सरगुजा
—विधायक भूलन सिंह ने उपार्जन केंद्र मे पूजा अर्चना कर खरीदी प्रारम्भ किया,
प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह की गरिमामयी ऊपस्तिथि मे आज रामानुजनगर के पतरापाली धान उपार्जन केंद्र मे पहुँचकर काँटा बाट और धान की बोरी की पूजा अर्चना करते हुए खरीदी प्रारम्भ करा दिया है,
विदित हो की ग्राम पंचायत पतरा पाली मे शासकीय संचालित आजाक उपार्जन केंद्र मे विधायक और कार्यकर्ताओ पदाधिकारियों की मौजूदगी मे फीता काट शुरू कराया उन्होंने ने कहा की किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदी हो रहा है उन्होंने कहा की सभी किसानों के लिए इस बार बिष्णु देव की सरकार किसानों की सुविधाएं बढ़ाते हुए सभी किसानों को धान बेचने के तुरंत बाद दस हजार नकद पेमेंट का प्रावधान किया गया है जिससे किसानो को एक सुविधाएं दी गई है, उन्होंने कहा की सरकार किसानों गरीबों के साथ हर वर्ग के लोगों के समाधान के लिए निरंतर काम कर रहा है l
वहीं प्रबंधक सुनील कुशवाहा ने बताया की यहां पर पीने का पानी, शौचालय, बैठने की व्यवस्था, हमाली सहित शाशन के निर्देशानुसार 4700.ग्राम की खरीदी प्रति बोरी लिया जा रहा है अबतक की कुल खरीदी छः सौ उन्नीस किवंटल हो चुकी है,
इस अवसर पर शाशी नाथ तिवारी, कपिल देव, सत्यनारायन दुबे, सोभाग्य दुबे, महादेव सिंह, संत सिंह सहित काफी संख्या मे किसान उपस्थित रहे l