सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत सुरता पनिका समाज के लोगों ने श्मशान घाट मुक्ति धाम पर शेड निर्माण की मांग किया है,
विदित हो की ग्राम पंचायत सुरता में पनिका समाज की बाहुल्य संख्या है, और यहां पर श्मशान घाट मुक्ति धाम में अव्यवस्था है,शेड निर्माण होने से धुप बरसात के दिनों में लोगों को राहत मिलेगा,इसी समस्या के निदान के लिए आज
विनय दास महंत जिला महासचिव मानिकपुरी समाज के नेतृत्व में विधायक निवास कार्यालय पहुंचकर पनिका समाज ने ग्राम सुरता के शमशान घाट मुक्ति धाम में शेड निर्माण हेतु ज्ञापन दिया है,
विधायक भूलन सिंह ने अश्वस्त करते हुए कहा है की निश्चित ही मांग पूरा किया जाएगा,
इस अवसर पर निर्मल दास, कुमार दास, मानिक दास,आलादास, रत्न दास,सुश्री सीमा मानिक पूरी, सुकृतदास, मौजूद रहे l
Author: Aashiq khan
Post Views: 35