CG आजतक न्यूज़ ब्यूरो
अंबिकापुर सरगुजा
आशिक खान
सूरजपुर जिले के रामानुजनगर स्थित बहुचर्चित ग्राम पंचायत परशुराम पुर मे आज उपसरपंच का चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमे बीस वार्ड पंचो की सहमति औऱ एक जुटता से रिटायर मलेटरी गोपाल सिंह निर्विरोध उपसरपंच के पद पर एक तरफा समर्थन मिलने से उनके खिलाफ क़ोई भी दावेदार सामने दावेदारी नहीं किया जिससे उन्हें चुनाव प्रभारी ने उप सरपंच पद की प्रमाण पत्र देते हुए निर्विरोध उपसरपंच बनने की बधाई दिया,
पहली बार परशुरामपुर मे उपसरपंच पद पर इस तरह का निर्विरोध चुनाव कराया गया है, इस चुनाव से गांव मे लगभग सभी एक जुटता का परिचय देते हुए एकता का परिचय दिया है,गोपाल सिंह ने गांव के हर समाज औऱ सभी वार्डो के हित पर कार्य करने कराने की बात कहा है,
इस अवसर पर नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती मीरा सिंह सरूता, पूर्व सरपंच लालकेश्वर सिंह सहित समस्त एक से बीस वार्ड पंचो ने उपसरपंच को फूल मालाओं एवं बधाई शुभकामनायें दी l
