अंबिकापुरसरगुजा ब्यूरो
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी पारा चढ़ता जा रहा है,
सूरजपुर जिले के रामानुजनगर विकास खण्ड के परशुरामपुर मे तीन दिग्गज के परिवार इस बार सरपंच के चुनाव रण मे आमने सामने टककर दे रही है,
आपको यह बताना आवश्यक है की यहां पर महिला शीट आरक्षित होने के कारण यहां पर चुनावी सरगर्मी बढ़ चुकी है, यहां पर अभी वर्तमान मे रहे सरपंच लाल केश्वर सिंह सरुता की धर्म पत्नी श्रीमती मीरा सिंह सरुता पढ़ी लिखी औऱ बेहद स्वभाव शाली है,स्नातक डिग्री के साथ राजनीति मे पहली बार अपनी किस्मत आजमाने चुनाव मैदान मे उत्तरी है,
मिडिया से चर्चा करते हुए बताई की गांव की आख़री औऱ अंत घरों तक योजना का लाभ सभी को मिले मेरा लक्षय है
गांव के सभी जाति धर्म के लोगों को शाशन की योजना मिले औऱ सभी का मान सम्मान करने का शौभाग्य मिलता रहे
जिन्हे योजना का लाभ नहीं मिला है ऐसे सभी मतदाताओ को योजना का लाभ दिलाने के साथ उनके साथ मैं खुद ही सुख दुख मे शामिल रहूंगी
बताई की शासन के योजना के आलावा भी सभी समाज के साथ नृतक दलों, स्कूली छात्रों, मितानिन दीदियों, पंचो,, बुजुर्गो,, कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार औऱ मिलजुलकर काम करने का संकल्प के साथ घऱ घऱ पहुँचकर मतदाताओ से मिलकर आशीर्वाद ले रही है,
दूसरी प्रत्यासी के रूप धर्म सिंह सरुता पूर्व जनपद अध्यक्ष की भांजा बहु श्रीमती दया प्रभा भी काफी पढ़ी लिखी स्नातक की डिग्री के साथ सरपंच पद की दावेदारी करते हुए मैदान मे उतर चुकी है, उन्होंने कहा की अगर जनता उनको समर्थन देती है है तो निश्चित ही गांव मे विकास होंगी उन्होंने भी सर्व समाज को एक जुटता के साथ कदम मिलाकर काम करूंगी सभी को शाशन के योजना का लाभ दिलाने का प्रयास करूंगी,
वहीं तीसरे प्रत्यासी के रूप मे दो बार की सरपंच रही पार्वती सिंह दीपनारायन सिंह की धर्म पत्नी इस बार फिर से अपनी किसमत आजमाने के लिए सरपंच पद की उम्मीदर के रूप मे आमने सामने है उन्होंने मिडिया से कहा की मैं गांव के लोगों की सेवा के लिए इस बार पुनः मैदान मे हूँ, अगर गांव के लोगों का आशीर्वाद मिलता है तो निश्चित ही चाहुमुखी विकास करने का विचार है सभी का साथ सब का विकास होगा, इन्ही सब वादों इरादो के साथ तीनों उम्मीदवारो ने अपनी बात साझा करते हुए मैदान मे डटे हुए है, चुनाव सरगर्मी काफी तेज गति से प्रचार प्रसार जारी है प्रत्यासी औऱ समर्थको द्वारा लगातार लोभ लुभावने वादे करते हुए रिझाने का प्रयास कर रहे है, अब देखना दिल चस्प होगा की परशुरामपुर केंद्रीय मंत्री औऱ सोंनहत विधायक के गृह ग्राम की सरपंच कौन बनेगी, दो नया प्रत्यासी औऱ एक पुरानी प्रत्यासी, इस तरह तीन प्रत्यासी चुनावी समर मे कमर कस कर डटी हुई है,, पंचायत की चुनाव का पारा चालिस डिग्री से ज्यादा मापा जा रहा है, भूख प्यास औऱ घऱ परिवार बच्चों की चिंता छोड़ गांव की गलियों का छान मार रहे है, रोमांचक मुकाबले मे डीजे औऱ नगाड़ा का जोर शोर के साथ डंका बज रहा, कोतुहल का आलम निर्मित हो गया है, जिला जनपद सरपंच औऱ पंच के उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमाने घऱ घऱ दण्डवत हो रहे,
त्रिकोणीय मुकाबला से चुनाव रोमांचक हो चूका है, सब की निगाहे इस गांव मे चर्चा का बिषय बना हुआ है,, ऐसे ही हालत लगभग पुरे पंचायतो मे चल रहा है l
