परशुरामपुर सरपंच ने मितानिन दिवस पर किया सम्मानित

CG आजतक न्यूज़ ब्यूरो

अंबिकापुर सरगुजा 

 

युवा –परशुरामपुर सरपंच लालकेश्वर सिंह सरुता ने मितानिन दीदियों एवं पंचो को किया सम्मानित

 

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत परशुरामपुर में आज मितानिन दिवस कार्यक्रम मनाया गया

 कार्यक्रम प्रारंभ से पहले महात्मा गांधी के छायाचित्र मे

 दिप प्रज्वलित कर एवं मितानिन दीदियों द्वारा केक काट कर किया गया,,

 सभी मितानिन दीदियों एवं पंचो को युवा सरपंच ने पुष्प गुच्छ भेंट देकर स्वागत अभिनंदन किया सरपंच ने सभी मितानिनों को मितानिन दिवस की बधाई शुभकामनायें देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि सभी मितानिन दीदी अपने अपने पारा मोहल्ले में अच्छे से काम करें,, प्रत्येक परिवार को प्रसव कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाने के लिए प्रेरित करे जिससे सही समय पर प्रसव हो सके,, अपने पारा मे सर्दी जुखाम जैसे छोटे छोटे बीमारियो के लिए दवाई गोली और सिरफ हर घर में समय-समय पर जरूर पहुंचाए ताकि बढ़ते हुए बिमारियों को रोकथाम करने मे सहायक हो,,जिससे शासन की योजनाओं का लाभ मिल माताओ को मिल सके,

 सभी मितानिनों ने सफल कार्य क्रम के लिए सरपंच को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया,

 सरपंच लाल केश्वर सिंह सरुता के द्वारा मितानिन दिवस के उपलक्ष्य पर भेंट स्वरूप सभी मितानिन दीदियों एवं सभी पंचो को साल श्रीफल एवं पेन देकर सम्मानित किया

  सभी पंचो के द्वारा भी मितानिनों को अच्छे कार्य के लिए बधाई दिया तथा कार्यों की सराहना किया गया 

कार्य क्रम को संबोधित करते हुए गांव के सरपंच

 लाल केश्वर सिंह सरुता सचिव विजय कुमार सिंह, पंच कवल साय, असरफ खान,जुगेश्वर सिंह,सकल सिंह, आनंद पंडों, गिरधारी पंडों, फुल कुंवर,तालो बाई, राधा बाई,अनवरी खातुन, हरनारायण सिंह, एवं मितानिन एन एम संतरा पटेल,एमटी बुधियारो बाई,राजकुमारी, सुनिता सिंह,पनमेश्वरी,हिरामनि,सुरेखा,नीरा बाई,फुलमति, उर्मिला, ताहिरा,अमिना बी कार्य क्रम में उपस्थित थे।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips