पानी बचाने और बाल विवाह रोकने पर कलेक्टर ने दी ग्रामीणों को प्रेरणा स्वच्छता और आत्मसम्मान का प्रतीक है शौचालय

नीरज साहू

कोरिया । जनपद पंचायत मुख्यालय सोनहत के नया बस स्टैंड में आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने और उनकी समस्याओं का समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य है।

कलेक्टर ने कहा कि पानी की समस्या आज एक बड़ी चुनौती बन गई है और इसे रोकने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि नालों को रोककर जल संरक्षण के उपाय करें। उन्होंने पंचायत से लेकर जिला स्तर तक सभी को जल संरक्षण में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

उन्होंने स्वच्छता और शौचालय निर्माण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शौचालय हर घर की पहचान है। यह न केवल आत्मसम्मान बढ़ाता है, बल्कि बीमारियों को भी रोकता है। सभी को शौचालय का निर्माण कर इसे सही तरीके से उपयोग करना चाहिए।

बाल विवाह की समस्या पर कलेक्टर ने कहा कि यह सामाजिक और कानूनी अपराध है। उन्होंने समाज से बेटियों को बचाने और उन्हें शिक्षित करने की अपील की।

विभिन्न विभागों ने दी योजनाओं की जानकारी

शिविर में राजस्व, आदिवासी विकास, खाद्य, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, शिक्षा, और अन्य विभागों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी। आयुष्मान कार्ड, वनाधिकार पट्टा, जाति प्रमाण पत्र, और मत्स्य पालन सामग्री जैसे लाभ वितरण भी किया गया।

शिविर में कुल 166 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को इनका समयबद्ध निराकरण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना राजवाड़े, और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india