
- अंबिकापुर सरगुजा ब्यूरो
सूरजपुर जिले रामानुजनगर स्थित ग्राम पंचायत पिउरी मे देवरानी जेठानी की जंग,
विदित हो की रामानुजनगर के समीप ग्राम पंचायत पिउरी मे एक रोचक और शानदार मुकाबला पंचायत चुनाव मे सरपंच के उम्मीदवार के रूप मे देखने को मिल रहा है यहां पर एक ही परिवार के दो भाइयों की पत्नी सरपंच की सीट पर बतौर उम्मीदवार है, जिसमे सगी देवरानी लक्ष्मी सिंह और जेठानी पूजा सिंह एक ही परिवार की है और दोनों ने नमानक दाखिल करते हुए ताल ठोक दी है, बताया जाता है की जेठानी पूजा सिंह 2015 से एक बार सरपंच रहकर गांव के विभिन्न विकास कार्यों मे सफल कार्य कर चुकी है तथा पंचायत के कार्यों से पूर्ण रूप से अश्वस्त भी है वहीं लक्ष्मी सिंह इस बार पहली मर्तबा अपनी किस्मत आजमा रही है, वहीं पूर्व सरपंच धंन्नू सिंह की पत्नी भी इस मुकाबले मे मैदान पर उत्तरी है और जीत का दावा भी करते नजर आ रही है, वहीं जेठानी भी सरल सहज के साथ अपनी कुशल छवि के साथ लोगों से जनसंपर्क तेज कर चुकी है, वहीं इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे तृकोनीय मुकाबला से यह स्पष्ट नहीं हो रहा की गांव मे किसकी पैठ ज्यादा भारी है, वैसे एक ही परिवार के देवरानी जेठानी के इस मुकाबले मे सब की निगाहे टिकी है, बहर हाल, जीत किसकी होंगी यह कह पाना मुश्किल है लेकिन मुकाबला रोचक और घमा शान प्रतीत होने की संभावना है,
इस त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव मे गांव के लोगों के साथ सास ससुर सहित परिवार के लोग भी असमंजस मे है की दोनों बहु के उम्मीदवार होने से वो लोग किसे वोट करेंगे
लेकिन गांव मे देव रानी जेठानी के इस मुकाबला की चर्चा जोरों पर है लगभग 74.पंचायतो वाली इस विकास खण्ड मे पहला स्थान है जहाँ पर इस तरह पंचायत चुनाव मे एक परिवार की सगी देवरानी जेठानी मैदान मे कमर कस कर ताल ठोक रहे है, कौन जीतेगी और किसे सर पर सरपंच का मुकुट सजेगा यह तो परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा की देवरानी या जेठानी या फिर पूर्व सरपंच की पत्नी जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त करेगी लेकिन यह मुकाबला बड़ा रोचक और रोमांचक है, जहाँ पर सबकी निगाहे टिकी है l
