पीएम आवास के हितग्राहियो का आवास की चाबी व अभिनन्दन पत्र से हुआ सम्मान

संगठन की स्वछता महिला समूह की महिलाओ कों प्रशसती पत्र देकर सम्मानित किया गया व स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत महिलाओं को स्वछता ड्रेस व टोपी वितरण किया गया । जनसमस्या निवारण शिविर में राजस्व विभाग के 24, जनपद पंचायत के 08, वन विभाग के 08, शिक्षा विभाग के 05 ,छ0ग0 राज्य विद्युत मण्डल के 05, जल संसाधन के 02 , ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के 11, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 13,प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के 02, पुलिस विभाग के 01, ग्राम पंचायत केराबहरा के 03, ग्राम पंचायत पहाड़हँसवाही के 01, महिला एवं बाल विकास विभाग के 02, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 01, समाज कल्याण विभाग के 01, क्रीड़ा विभाग 01 तथा खाद्य विभाग के 10 , मांग एवं समस्याओं के आवेदन प्राप्त हुये। सबको मिलाकर कुल 98आवेदन प्राप्त हुये। आवेदनों को विभागवार समीक्षा करते हुये प्राक्कलन तैयार कर आवेदनों संबंधित विभागों द्वारा यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये गये। जिला प्रशासन के कलेक्टर डी. राहुल वेंकट, परियोजना निदेशक नितेश उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर प्रितेश सिंह राजपूत, तहसीलदार करमचंद जाटवर, जनपद सीईओ सुश्री वैशाली सिंह सहित जिला प्रशासन के विभागीय अधिकारी कर्मचारी, जनपद के अधिकारी कर्मचारी सहित सैकड़ों ग्रामीण शिविर में उपस्थित रहे।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips