CG आजतक न्यूज़ ब्यूरो
अंबिकापुर सरगुजा
सूरजपुर जिले के वन परिक्षेत्र प्रेमनगर व रामानुजनगर मे पुटुस सफाई के नाम से फर्जीवाडा की खबर CG आजतक न्यूज़ मे प्रकासित होने के बाद जिला पंचायत मे समान्य सभा की बैठक मे जांच दल का गठन किया गया है,
विदित हो की छत्तीसगढ़ शाशन के द्वारा पूर्वती भूपेश सरकार मे लेंटांना कैमा योजना के तहत लगभग दो करोड़ से ज्यादा की स्वीकृति प्रदान करते हुए सफाई हेतु राशि आवंटन किया था,
किन्तु यहां पर भ्र्ष्ट अधिकारी व उनके मातहतों द्वारा पुटुस झुनझूटिया की सफाई मात्र दिखावा के लिए करा कर इतनी बड़ी राशि को बंदर बाट कर लिया, जिसमे मिडिया की टीम कई जंगलो के कम्पारमेंट मे मात्र दिखावे के लिए पचास मीटर तो कहीं कहीं सौ मीटर की परिधि की सफाई जेसीबी मशीन से कराया गया है, जबकि इस तरह की झादियों की सफाई मजदूरों द्वारा कराया जाना था जिससे जंगल की पुटुस की सफाई अच्छे से हो जाति किन्तु रेंजर ने मनमानी तरीके से बेखौफ होकर मनमानी तरीके से काम को कराकर इतिश्री कर दो करोड़ रूपये की राशि का दुरूपयोग किया है, जिस पर जिला पंचायत के समान्य सभा मे प्रस्ताव पारित करते हुए पुटुस सफाई के लिए जांच दल की नियुक्ति किया गया है,
हैरत की बात है की प्रेमनगर रामानुजनगर मे कांग्रेस और भाजपा जैसे बड़े दलों के सासंद विधायक होते हुए भी रेंजर द्वारा इस तरह का व्यापक तरीके से घोटाला कैसे और किसके संरक्षण मे किया यह जांच का बिषय है,
लगातार छः सालो से एक ही रेंज मे लम्बे समय से जमे रहना कहीं न कहीं किसी का संरक्षण से इंकार नहीं किया जा सकता जो अंगद की भाँती इतने वर्षो से मनमानी करते जा रहे और इनके विरूद्ध कार्यवाही तो दूर इन्हे कारण बताओ नोटिस जारी तक नहीं होता है l