पुलिस के आखों मे धूल झोक कर चल रहा अवैध गौ तस्करी

CG आजतक न्यूज़

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा

 

सूरजपुर जिले मे गुप चुप तरीके से चल रहा मवेशी तस्करी,

पुलिस दें रहा संरक्षण सेटिंग मे चल रहा अवैध पशु तस्करी

बसदेई थाना अंतर्गत ग्राम जूर बनजा मे लोड किया जा रहा ट्रक व पिकप 

 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बसदेई थाना से महज कुछ ही दुरी पर ट्रको मे भरकर भैस भैसों कों लोड कर बुचड़ खाने ले जाने का मामला प्रकाश मे आया है,

बताया जाता है की बड़ी मात्रा मे मवेशियों की तस्करी बदस्तूर जारी है, किन्तु पुलिस थाना के स्टापो की मिली भगत व कमीशन खोरी के कारण यह गोरख धंधा काफी लम्बे समय से फल फूल रहा है, पुलिस के आंखों में धूल झोंक कर चल रही है अवैध गौ तस्करी,

 

 

आए दिन कहीं ना कहीं गौ तस्करी की घटनाएं सामने आ रही हैं।

शायद ही ऐसी कोई रात गुजरती होगी जिस रात गौ तस्करी नही हो रही होगी ऐसा ही एक मामला सामने आया है 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते 22 अगस्त मंगलवार की रात ग्राम जूर से चार पिकप मवेसियो को ठूस ठूस कर बुचड़ खाना रवाना करदिया गया किन्तु इन तस्करों को पुलिस का संरक्षण के कारण एक मात्र भी भय नहीं है क्योंकि अगरभय होता तो यूंही बे फिक्र होकर ऐसे कारनामों को अंजाम नही दिया जाता।

एक व्यक्ति ने नाम ना छापने की शर्त में बताया की कुछ तो ऐसे भी जगह हैं जहां से गाड़ी पार करने का 15 हजार महीना तो कहीं 20 हजार रुपए प्रति गाड़ी लेकर गौ तस्करों को बॉर्डर पार करने का सिग्नल दिया जा रहा है,बताया जा रहा की यह मवेशी  तस्कर सूरजपुर जिले के ही आस  पास  

.का गौ तस्कर हैं जो की पूर्व से भी गौ तस्करी में संलिप्त रहे हैं

 अब वह पुनः बिना किसी डर और रोक टोक के अपनी गाडियां पार करवा रहें है,ऐसे तस्करों के इतने हौसले कैसे बुलंद हैं..?

क्या इन तस्करों को पुलिस का भय नहीं है…?

ऐसे बहुत सारी बातें हैं जो इस पूरे मामले में कहीं ना कहीं किसी मिलीभगत की ओर इशारा कर रहा है

,ऐसा लगता है की पैसे की लेनदेन के जरिए एक बहुत बड़ी तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है।

 

आखिर कब तक गौ माता को कटने के लिए इन तस्करों के द्वारा ले जाया जाएगा,

आखिर कब तक इन तस्करों को पैसे और पहचान के दम पर संरक्षण मिलता रहेगा

यह एक विचारणीय  प्रश्न है l

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india