प्रभारी मंत्री ने कोरिया मिलेट्स कैफे में मिलेटस व्यंजनों का उठाया लुफ्त

CG आजतक न्यूज़

कोरिया नीरज साहू

कोरिया_आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहन मरकाम ने आज कोरिया मिलेट्स कैफे कैलेंडर का विमोचन कर कलेक्टरेट परिसर में बने कोरिया मिलेट्स कैफे पहुंचकर लिया मिलेट्स व्यंजनों का लुफ्त। उनके साथ बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री वेदांती तिवारी, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल, एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
श्री मरकाम ने कैफे का संचालन कर रहीं समूह की दीदियों से बात कर कैफे की जानकारी लेते हुए विक्रय तथा लाभ के सम्बंध में पूछा। उन्होंने यहां कोदो की खीर, रागी का चीला, ज्वार गुलाब जामुन, अन्य व्यंजनों का स्वाद लिया तथा स्वयं फीडबैक फॉर्म भरकर, समूह की दीदियों का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दीं।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india