“प्रा शा जंजालीपारा कौशलपुर में नेवता भोजन का आयोजन” 

अनिल साहू

सूरजपुर रामानुजनगर :- जिले के कलेक्टर रोहित व्यास, जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर राम ललित पटेल के मार्गदर्शन में विकास खंड रामानुजनगर के प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला में न्योता भोजन का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में प्राथमिक शाला जंजालीपारा कौशलपुर में छात्रों के बीच नेवता भोजन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामानुजनगर मनोज कुमार साहू ने “शिव शक्ति महिला स्वसहायता समूह” की ओर से अध्यक्ष के बच्चों के जन्मदिन पर नेवता भोजन दिए जाने और भोजन के गुणवत्ता की सराहना की। भोजन में दाल चावल, पूरी, सब्जी छात्रों को दिया गया। उन्होंने आह्वान किया कि समाज के व्यापारी, किसान समाजसेवी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि अपने आस पास स्कूलों में बच्चों के बीच बढ़-कर करके नेवता भोजन का आयोजन करें। नेवता भोजन का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छात्रों को अतिरिक्त पूरक पोषण आहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य एवं समुदाय का शाला से आत्मीय संबंध बनाने के उद्देश्य किया जा रहा है। इस अवसर पर स्वसहायता समूह के अध्यक्ष सरिता साहू, सचिव भाग्मनीया साहू, सदस्य,प्रधान पाठक बच्चा लाल चक्रधारी, शिक्षक शहीद अहमद, लीलावती कुर्रे, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल श्रीवास उपस्थित थे।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर