प्रेमनगर के बकिरमा धान उपार्जन केन्द्र के दर्जन भर गांव के किसानों का रकबा शून्य होने से आक्रोषित किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौप, सुधार की गुहार लगाई

CG आजतक न्यूज़

प्रतिनिधि प्रेमनगर 01.

सुश्री नीतू 

 

330 किसानों का रकबा हुआ शून्य,

 किसान परेशान, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन,,

सूरजपुर जिले के प्रेमनगर मे किसानों का रकबा शून्य होने से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है

विदित हो की प्रदेश में 15 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ हो गई है।

 शाशन प्रशासन धान खरीदी बेहतर तरीके से खरीदी करने का लाख दावे कर ले किंतु किसानों की परेशानी दूर होती हुई नहीं दिखाई दे रहा है। 

प्रेमनगर विकास खंड के आदिम जाति सहकारी समिति बकिरमा में 330 किसानों का रकबा शून्य हो जाने से किसानों में प्रशासन के प्रति भारी आक्रोशित है।

 किसानों ने प्रेमनगर तहसील कार्यालय में लिखित शिकायत देकर सुधार करने की मांग की है। 

गौरतलब है कि प्रेमनगर विकास खंड के धान उपार्जन केंद्र बकिरमा के अंतर्गत ग्राम पंचायत केदारपुर, बकिरमा, नवापाराकला, महेशपुर, रामेश्वर नगर, हरियरपुर ल, लक्ष्मणपुर, विधान्यांचल, सारसताल के 330 किसानों का रकबा शून्य हो गया है। 

जिसको लेकर किसान काफी चिंतित है।

 किसान अपने धान को बाहर के दुकानों में बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। 

जिसको लेकर किसान सोमवार तहसील कार्यालय में तहसीलदार से भेंट कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया है।

तथा लिखित में आवेदन देकर जल्द सुधार करने की मांग की है।

जिससे किसान अपने खून पसीने की कमाई का धान शाशन के उपार्जन केंद्र मे बेचकर समर्थन मूल्य पर उन्हें पैसा मिल सके l

किसानों ने बताया कि हमारा क्षेत्र जंगलों से घिरा हुआ क्षेत्र है।

इन क्षेत्रों में हाथियों का आना जाना लगा रहता है। कभी भी हाथी आकर हमारे रखे फसल को खा सकते है। हम साहू कारो से बीज उधार लिए हुए है।

उन्हें भी पैसा देना है। किंतु धान ब्रिक्रय के लिए रकबा ही शून्य कर दिया गया है।

जिसके बाद भी प्रशासन किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

इस संबंध में किसानों ने बताया कि प्रशासन जल्द ही हमारे रकबा में सुधार नहीं किया तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips