
सुश्री नीतू प्रतिनिधि
CG आजतक न्यूज़
प्रेमनगर 01
हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को हाई टार्च विधायक ने दी,
सूरजपुर जिले के वनाँचल क्षेत्र प्रेमनगर क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतो में हाथी विचरण करते है जिससे ग्रामीणों को जान माल का हमेसा खतरा बना रहता है,इस पर विधायक ने लोगों की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए आज
प्रेमनगर के मैंड्रा वन विभाग नर्सरी में आयोजित कार्यकर्म के तहत
मुख्य अतिथि विधायक भूलन सिंह मराबी विसिष्ठ अतिथि मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह एवं भाजपा नेता बीरेंद्र जायसवाल की गरमामयी उपस्तिथि में लगभग 140 किसानों ग्रामीणों को हाई फोकस टार्च प्रदान किया है,
मुख्य अतिथि विधायक भूलन सिंह मराबी ने किसानों से आग्रह करते हुए कहा की हाथीयों के विचरण से लोगों की फ़सल घर जान माल सहित फसलों को हमेशा क्षती पहुंचाया जाता है, आप सभी हाथियों से दूरी बनाकर रहे, साथ ही दिए गए हाई टार्च को हाथियो को चमकाने से वे निश्चित ही आगे जाएंगे जिससे आप सभी को सुरक्षा मिलेगी कहा टार्च को हिफाजत से रक्खें और जरूरत पड़ने पर हाथियो या जंगली जीव जंतु को टार्च मारे जिससे जगली जानवर भयभीत होकर भाग सकें
, उन्होंने सभी को दिवाली गोबर्धन पर्व की अग्रिम बधाई भी दी,टार्च मिलने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है, ग्रामीणों ने विधायक के इस कार्य के प्रति विधायक भूलन सिंह को धन्यवाद भी ज्ञापित किया है,
, इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह वीरेंद्र जायसवाल ने भी टार्च जलाने के बारे में एवं हाथियों को भागने के लिए उपयोगी और सार्थक कदम बताया,
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव नंदन सिंह,दरोगा सिंह , परमानंद यादव, राम लाल राजवाड़े, सुरेन्द्र पैकरा, धर्म नारायण मनबहाल, अखलेश साहू, विवेक पांडेय, धनपत सिंह, जंग सिंह, दुर्गा यादव, बाबूराम सहित वन विभाग से पंकज झा, ऋषि पाण्डेय उपस्थित थे l
