प्रेमनगर चंदननगर धान उपार्जन केंद्र मे एक करोड़ बहत्तर लाख की धान कम पाई गई

अंबिकापुर ब्यूरो

oplus_2

प्रेमनगर उपार्जन केंद्र का भौतिक सत्यापन मे धान कम बोरा जादा पाई गई, 

कलेक्टर सूरजपुर एस जयवर्धन के द्वारा जिले के लगभग 54.उपार्जन केंन्द्रो का भौतिक सत्यापन हेतु जिला स्तरीय जांच दल का गठन किया गया है,

विदित हो की विगत दिनों जांच के द्वारा विधि पूर्वक उपार्जन केंन्द्रो का बारिकी से जांच किया जा रहा है 

इसी क्रम मे सहायक खाद्य अधिकारी संदीप भगत एवं ग्रामीण विस्तार अधिकारी श्रीमती उमा रानी द्वारा प्रेमनगर के चंदन नगर उपार्जन केंद्र मे 13.स्टॉक एवं फड़ मे उपलब्ध धान एवं वारदाना का भौतिक सत्यापन किया, जांच उपरान्त केंद्र के स्टाक 85553.बोरे मे 34235.50.धान के विरूद्ध अनुमानित धान मात्र 666892.वजन 

26756.80. पाया गया,

तथा इसी प्रकार उपार्जन केंद्र मे 18661.बोरे धान वजन 74787.किवंटल की कमी पाया गया,

जिसकी क़ीमत लगभग एक करोड़ बहत्तर लाख एक हजार दस रूपये है 

वहीं खाली वारदाना. 5272. नग अधिक मात्रा मे पाया गया है,

जांच के समय आदिम जाति सहकारी समिति प्रेमनगर एवं खरीदी प्रभारी ठाकुर सिंह अनुपस्थित पाया गया,कम्प्यूटर आफरेटर कुलदीप सर्वटे, वारदाना प्रभारी लवांग सिंह, तौल प्रभारी नयन सिंह, शिवराम धान की अफरा तफरी के 

संबंध मे तथा धान खरीदी प्रभारी ठाकुर चौकीदार देवेन्द्र जायसवाल के विरूद्ध प्रकरण निर्मित कर कलेकटर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, l

Aashiq khan
Author: Aashiq khan