![](https://cgaajtaknews.org/wp-content/uploads/2024/08/4066a764228a4b95b69163d3dd515340.jpg)
CG आजतक न्यूज़ प्रेमनगर 01
प्रतिनिधि नीतू
–बकिरमा प्रेमनगर के उपार्जन केंद्र मे माईक्रो एटीएम से किसानों को दस हजार नकद देना प्रारम्भ किया “”
छत्तीसगढ़ बिष्णु देव की सरकार ने एक इतिहासिक कदम उठाते हुए प्रति किसानों को दस हजार रूपये नकद भुकतान और जमा करने की शुरुवात कर दिया है,
विदित हो की इसी तारतम मे आज सूरजपुर जिले के बकिरमा प्रेमनगर मे माईक्रो एटीएम के माध्यम से प्रति किसानों को दस हजार का नकद भुकतान की शुरू वात समिति प्रबंधक द्वारा प्रदाय किया जा रहा है, समिति प्रबंधक जीएन सिंह ने मिडिया को बताया की शाशन प्रसाशन के दिशा निर्देश उपरान्त माईक्रो एटीएम के तहत प्रतिदिन बीस किसानों को दस हजार नकद देने का प्रावधान किया गया है तथा इसकी शुरुवात कर दिया गया है, बताया की जीन जीन किसानों के खाते मे उपलब्ध राशि रहती है ऐसे ही किसानों को राशि का भुकतान किया जा रहा है, इस तरह के सुविधावो से किसानों मे हर्ष व्याप्त है, जिससे उन्हें बैंक जाने से समय और दूरी की बचत हो रहा है,
किसानों ने भाजपा सरकार को किसान हितैसी बताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है l
![Aashiq khan](https://cgaajtaknews.org/wp-content/uploads/2023/02/IMG-20230126-WA0099-1_uwp_avatar_thumb.jpg)