
अनिल साहू
सूरजपुर। शासन के द्वारा सभी विद्यालयों को तम्बाकू मुक्त विद्यालय बनाने व पूरे जनवरी भर सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम चलाई जा रही है जिसके तहत बा.उ. मा. विद्यालय प्रेमनगर में बीईओ प्रताप पैंकरा के नेतृत्व में अनेक कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को अनेक महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
बता दें कि विद्यालय के आसपास दुकानों में नशा से संबंधित अनेक वस्तुओं का विक्रय धड़ल्ले से हो रही है जिसके कारण विद्यालयीन छात्र नशे की ओर आकर्षित हो रहे हैं जिसके मद्देनजर शासन ने संज्ञान लेते हुए इस पर लगाम लगाने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि विद्यालय के आसपास 100 मीटर की दूरी पर नशा से संबंधित कोई उत्पाद विक्रय ना हो इसके लिए प्रत्येक संस्था प्रमुख को निर्देशित किया गया है और इसके लिए विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर नशा से होने वाले नुकसान की जानकारी छात्रों को दी जा रही है। इसके परिपालन में बालक उ. मा. विद्यालय प्रेमनगर में पुलिस विभाग के अधिकारियों व प्राचार्य विपिन पांडेय की उपस्थिति में एक कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को नशा से संबंधित व सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। पुलिस विभाग के द्वारा छात्रों को बिना हेलमेट व लाइसेंस के गाड़ी नहीं चलाने कहा। और कहा की जब भी सड़क पर चलें अपने साइड पर ही चलें साथ ही शिक्षकों के द्वारा छात्रों को नशा से दूर रहने कहा गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों सहित विद्यालयीन शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर