अनिल साहू
*स्वास्थ्य के लिए खेल कूद अमृत तुल्य:- रामबिलास साहू*
सूरजपुर । प्रेमनगर मे छात्रों में शारीरिक, मानसिक, सामरिक व संज्ञानात्मक विकास करने विकास खंड प्रेमनगर में तीन दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामबिलास साहू, एबीईओ प्रताप सिंह पैंकरा, बीपीओ रमेश कुमार जायसवाल, संकुल प्राचार्य विपिन कुमार पाण्डेय, सेवानिवृत्त प्रधानपाठक पी. आर. सिंह रहे।
ज्ञात हो कि ठंड बढ़ने के साथ साथ विद्यालयों में खेल कूद की गतिविधियां बढ़ जाती है इसी तारतम्य में प्रेमनगर संकुल 01 के सीएसी पुष्पराज पाण्डेय के नेतृत्व में सभी शिक्षकों के सहयोग से तीन दिवसीय भव्य खेल कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें प्रायमरी, मिडिल व हाई, हायर सेकेंडरी का खेल हुवा जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक, हाई व हायर सेकेंडरी स्तर के बालक – बालिका वर्ग के पृथक पृथक खेलों का आयोजन किया गया। कुल मिलाकर लगभग 128 से ज्यादा मैच का हुआ व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। प्रत्येक खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजेता व उप विजेता प्रतिभागियों को संकुल की ओर से प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस आयोजन में 07 प्राइमरी, 07 मिडिल व 01 हायर सेकेंडरी विद्यालय शामिल रहे। इन खेल प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में पीटीआई दया सिंह उईके, रूपचंद्र सिरदार, प्रदीप मरावी, खेमचंद जायसवाल व सत्यदेव सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में प्राथमिक शाला गांधीनगर के शिक्षिका मीरा सिंह श्याम ने तीन दिन तक सभी शिक्षकों के लिए स्वयं से खाने की व्यवस्था की व आयोजक संस्था शासकीय माध्यमिक शाला प्रेमनगर के समस्त स्टाफ ने आयोजन की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया। इस खेल महोत्सव में प्रत्येक स्कूल के मध्यान्ह भोजन के सहायिकाओं ने खेल मैदान में ही बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था की। प्रेमनगर संकुल 01 ब्लॉक में पहला संकुल है जहां के सीएसी पुष्पराज पाण्डेय की पहल पर शिक्षक/ शिक्षिकाओं के लिए ड्रेस कोड लागू कर नवाचार किया।
*स्वास्थ्य के लिए खेल कूद अमृत तुल्य:- रामबिलास साहू*
संकुल स्तरीय खेल कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में उपस्थित प्रेमनगर बीईओ रामबिलास साहू ने कहा कि शरीर के लिए भोजन जितना आवश्यक है उतना खेल कूद भी आवश्यक है। आगे कहा संकुल स्तरीय यह आयोजन बहुत सराहनीय पहल है। ऐसे आयोजन को पूरे ब्लॉक में प्रसारित करते हुए सभी संकुल तक पहुंचाएं ताकि सभी छात्रों को इसका लाभ मिल सके। आगे बीईओ श्री साहू ने कहा खेल हमें विकास सिखाता के साथ यह हमें लचीलापन, नेतृत्व, जवाबदेही, सम्मान और धैर्य जैसी चीजें सिखाने में मदद करता है।
खेल कूद के समापन कार्यक्रम में उपस्थित बीपीओ रमेश कुमार जायसवाल ने कहा खेल के माध्यम से सीखने से बच्चों को मानसिक उत्तेजना मिलती है जो उनके संज्ञानात्मक विकास में सुधार करती है। खेल के माध्यम से सीखना कई तरह से रचनात्मकता को बढ़ाता है। बालक प्राचार्य व संकुल प्राचार्य विपिन कुमार पाण्डेय ने खेल के महत्व के बारे में बताया खेल हमारे धैर्य, आत्मविश्वास, साहस, भाईचारा व सामाजिक सद्भावना को बढ़ाती है। खेलकूद से बच्चों में ऊर्जा आती है जिससे पढ़ाई लिखाई अन्य तनाव से मुक्ति मिलती है तथा चुनौतियों से लड़ने का साहस उत्पन्न होता है। इस कार्यक्रम में कोटेया व्याख्याता कृष्ण कुमार ध्रुव, बालक प्रेमनगर से अशोक कुमार दुबे, ज्योति साव, विनय कुमार, सीएसी पुष्पराज पाण्डेय, विजय साहू, मुकेश दुबे, रामराज सिंह, स्वाति एक्का, नर्मदा चौहान, सुनीता पाण्डेय, प्रतिभा साहू, वंदना जायसवाल, रजमुनिया, सोनिया सिंह, सुधा त्रिपाठी, आभा सिंह, सत्यदेव सिंह, सुरेश कुमार साहू, प्रीतम कमल, रामबच्चन साहू, श्याम लाल, प्रेमसागर, नम्रता अनंत, करन कुमारी, दिलीप कुमार, गीता मरकाम, उमेश चक्रधारी, भास्कर सिंह, दिलसाय मरपच्ची, राकेश कैवर्त, संतोष टंडन, सुमीत सिंह, मीरा सिंह, कमला सिंह, खेलसाय,शबाना अंसारी, शिवानी पटेल, ऐश्वर्या, राजेन्द्र कुमार जलतारे, राजकुमार साहू, प्रणव साहू, कमल किशोर, बंशबहादुर सिंह, रूपसाय पोर्ते, शमा परवीन, सुजाता जायसवाल सहित संकुल के प्रतिभागी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर