CG आजतक न्यूज़.
ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा
संदर्भ : विधानसभा चुनाव 2023
कांग्रेस में दावेदारी की मची होड़।
चुनाव लड़ने के लिए लंबी फेहरिस्त…
महिलायें भी दौड़ में शामिल…
प्रेमनगर में सबसे ज्यादा तो भटगांव में सबसे कम।
प्रतापपुर अजजा सीट में घमासान।
तीनो सीट पर सिटिंग MLA सहित दिग्गजो ने दिया आवेदन।
प्रेमनगर में 43/भटगांव में 28/प्रतापपुर में 31 ने मांगी पार्टी से टिकट
जिले से 102 ने कि दावेदारी।
जिला कांग्रेस में सूचीबद्ध हो रहे है नाम
दर्जनों ने किया शक्ति प्रदर्शन।
रायपुर से दिल्ली तक दौड़ प्रारम्भ हुआ
सितंबर के पहले सप्ताह में आ सकती है पहली सूची
अंबिकापुर ब्यूरो प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक O4 हेतु अब तक कांग्रेस पार्टी के सर्वाधिक उम्मीदवार लगभग 43 लोगों ने अपना आवेदन पत्र शीर्ष नेताओ कों दिया है
जिसमे सर्वाधिक वोट प्रतिशत मदन जायसवाल कों 562 लोगों ने एकमत होकर वोटिंग किया
वहीं दूसरे नंबर पर नरेश राजवाड़े कों 409 वोट प्राप्त हुआ,है,
तीसरे नंबर पर विनकी बाबा कों 128 वोट मिले,
विडंबना देखिए वर्तमान विधायक खेल साय सिंह कों कुल टोटल 72 लोगों ने अपनी पसंद करते हुए वोट किया यह भी बड़ी ही दैनिय स्तिथि है
वहीं पूर्व विधायक व वर्तमान अनुसूचित जनताती आयोग अध्यक्ष भानु प्रताप कों मात्र चार दर्जन 48 लोगों का ही वोट प्राप्त हुआ है
तथा सबसे कम वोट विमलेश दत्त तिवारी जो फिलहाल किसान कॉग्रेस के पदाधिकारी हैं, अन्य लम्बी कतार से उम्मीदवार घोषित कराने हेतु कुल 43 उम्मीदवारो ने जिला तथा ब्लॉक, सहित शहर सूरजपुर रामानुजनगर, प्रेमनगर मे आवेदन प्रस्तुत किया है,आपको यह बताना लाजमी होगा की प्रेमनगर विधानसभा मे गुट बाजी चरम पर होने तथा वर्तमान विधायक से नाराज लोगों ने हतासा औऱ निराश के कारण चुनाव मे सर्वाधिक प्रत्यासीयों ने टिकिट की मांग किया है
अब देखना दिल चस्प होगा की टिकिट आख़री क्षण मे किसे मिल पाता है
इस तरह टिकिट की मांग से शीर्ष नेताएं भी आश्चर्य चकित हो चुके है,
ऐसे वक़्त मे पार्टी के शीर्ष नेताओ कों एक बड़ी सर्वें की जरूरत है जो आम जनताओ के समस्याओ सुख दुख पर निरंतर जनताओ की सेवक हो ऐसे कददावर नेताओं कों उम्मीदार घोषित करना चाहिए, जो की मदन जायसवाल ने यह साबित कर दिया की वे लगभग 41वर्षो से कॉग्रेस पार्टी के लिए समर्पित रूप से कार्य किये, औऱ आज भी समर्पित रूप से पार्टी के नीचे काम कर रहे हैं
उन्होंने आम से ख़ास लोगों कों 31 बार अपना रक्त दान किया है,
लोगों कों ईलाज हेतु , मेडिकल मे रायपुर से बड़े बड़े महाँनगरों तक अपना सहयोग किया है,
खेल खुद, दुर्घटना मे घायल गरीब से गरीब परिवार कों विभिन्न प्रकार से आत्मसात सहयोग, व ईलाज मे मददत
, बिजली पानी, के साथ समस्त संचालित विभागों मे सहयोग पूर्णरूप से करने वाले ही व्यक्ति कों टिकिट देना आवश्यक होगा जिससे गुटबाजी चल रही कॉग्रेस पार्टी के प्रत्यासी के घोषणा उपरांत समस्त गुटबाजी कों ध्वस्त करते हुए सभी कों एक साथ लेकर चल सके, जिससे इस गुटबाजी का लाभ औऱ कोई न उठा ले ऐसे वक़्त मे गुटबाजी छोड़ कर संगठित होना ही सही दिशा दिखायेगा जिससे छत्तीसगढ़ मे सरकार बनाने मे पुनः एक अच्छा लक्ष्य पर अपनी भूमिका अदा कर पायेगा l