बलरामपुर शहीद पार्क की लाइट नहीं सुधरा तो अनशन पर बैठेंगे अमानत अली

CG आजतक  न्यूज़

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा 

 

बलरामपुर शहीद पार्क की लाइटें रविवार साम तक नहीं सुधरी तो अनशन पर बैठेंगे अमानत खान 

 

बलरामपुर रामानुजगंज जिले के बलरामपुर में चांदनी चौक के पास बने नवीन शहीद पार्क की अधिकांश लाइटें तीन महीने के भीतर खराब हो गई है। शहीद पार्क में सात वीर शहीदों के प्रतिमाएं लगी हैं और उन सातो प्रतिमाओं को रोशनी देने के लिए चौदह लाइटें उनके सामने लगी हैं और उनमें से एक भी चालू नहीं है, अशोक स्तंभ को घेरने वाली खम्भों की भी लाइटे ख़राब हो चुकी हैं।

आज बलरामपुर मुख्य मार्ग में लगे रोड लाइटों में लगे देश की पहचान तिरंगा रूपी लाइटों के क्षत विक्षत स्थिति को लाइव दिखाने के क्रम में जब अमानत खान उर्फ़ कलयुग के भगतसिंह कि नजरें शहीद पार्क पर पड़ी और तीन महीने पहले बने शहीद पार्क में शहीदों के अपमान को देखते हुए संबंधित हुक्मरानों अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को शोसल मीडिया और न्यूज़ मीडिया के सभी माध्यमों द्वारा कल रविवार दिनांक 6/अगस्त/2023 साम तक का समय दिए हैं इन लाइटों के सुधार के लिए। अगर कल साम तक ये लाइटें नहीं सुधरी तो सोमवार दिनांक 7/अगस्त/2023 को उसी सहीद पार्क के सामने अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे। 

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips