बस्तामुक्त विद्यालय माध्यमिक शाला रुनियाडीह में करंजी चौकी प्रभारी संतोष सिंह द्वारा यातायात नियमों को बताया गया

अनिल साहू

*सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत यातायात के नियमों को बताया* 

सूरजपुर/विश्रामपुर । क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में करंजी चौकी प्रभारी संतोष सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत यातायात के नियमों को बताया गया। संस्था में मां सरस्वती की छायाचित्र की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। आपने बताया कि दो पहिया वाहन में दो से अधिक सवारी नहीं बैठाना है, वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार की नशा सेवन नहीं करना है तथा धारित क्षमता से अधिक लोगों को नहीं बैठना है, दो पहिया वाहन में दोनों सवारियों को हेलमेट पहनना है तो वहीं चार पहिया वाहन सहित कार चलाते समय बेल्ट का उपयोग निश्चित तौर पर करना और निर्धारित स्पीड में ही वाहन चलाना है। आपने उपस्थित बच्चों को घरों में अपने अभिभावकों को यातायात के नियमों को बताने एवं उनका पालन करने की हिदायत दी तथा कहा कि सड़क दुर्घटना में अधिकांश वही लोग जान गवांते हैं जो एक्सीडेंट के समय, सर पर हेलमेट धारण नहीं किए होते अर्थात सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों में 80% से अधिक लोग सर पर गंभीर चोट लगने से होती है, यदि हम हेलमेट धारण करें तो एक्सीडेंट होने की स्थिति में भी हमारे सर पर गंभीर घाव लगने से बचा जा सकता है। आपने उपस्थित बच्चों को नशे से दूर रहने, घर पर बड़े भाई, चाचा, पापा इत्यादि जनों को नशे के दुष्परिणामों को बताते हुए नशा न करने को कहने हेतु प्रेरित किया गया। उपस्थित बच्चों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान करंजी चौकी से प्रधान आरक्षक जयप्रकाश कुजूर, आरक्षक चंदेश्वर राजवाड़े तथा महिला आरक्षक नमिता भगत उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी, संस्था के पूर्व एसएमसी अध्यक्ष अमरेश राजवाड़े, शिक्षक रिजवान अंसारी, एम. टोप्पो, पूनम गुप्ता, मध्याह्न भोजन सहायिका सुमित्रा राजवाड़े, नान दईया सहित बाल कैबिनेट के प्रधानमंत्री अजय विश्वकर्मा, विभिन्न विभाग के मंत्री रिंकी राजवाड़े, सुनीता राजवाड़े, रजवंती, कलावती, चित्रकुमारी, दीपक व समीर देवांगन सक्रिय रहे। आज संस्था में दर्ज 73 बच्चों में 69 बच्चे उपस्थित रहे।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india