CG आजतक न्यूज़ ब्यूरो
अंबिकापुर सरगुजा
ब्लाक स्तरीय बरगाह समाज द्वारा मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव
गत दिनों आयोजित 7 सितंबर से 11 सितंबर तक विकासखंड उदयपुर के ग्राम पंचायत पलका स्थित बरगाह राउत समाज द्वारा सामाजिक एकता एवं सौहार्द को परिलक्षित करने के उद्देश्य से ब्लॉक इकाई उदयपुर सरगुजा के ग्राम पलका में कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया
आयोजन में बरगाह raut समाज भगवान श्री कृष्ण जी को अपना आराध्य देव मानकर कार्यक्रम को उत्साह पूर्वक मनाया गया
जिसमें विविध कार्यक्रम आयोजित कर ग्राम एवं अन्य ग्राम के समाज के सभी वर्गों के सदस्यों को आमंत्रित कर विभिन्न कार्यक्रमों में जैसे मटका फोड़ शिव शक्ति मानस मंडली खमरिया द्वारा रामायण पाठ
तथा डीजे और रावत नाच के माध्यम से लाठी कला खेल का प्रदर्शन कर बरगाह समाज ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया
कार्यक्रम में उपस्थित भक्तों के द्वारा राउत नाचा का प्रशंसा किया गया!
राउत नाचा समाज में विलुप्त के कगार पर होने के साथ-साथ सरगुजा जिले के उदयपुर में इस समारोह के माध्यम से झांकी देखने को मिला
विलुप्त हो रहे रावत संस्कृति एवं राउत नाच इत्यादि को ब्लॉक स्तर पर मुर्त रूप दिए जाने का भी निर्णय लिया गयाl
कार्यक्रम में युवा समिति पलका के सभी पदाधिकारी सदस्यों सहित बरगाह समाज ब्लॉक इकाई उदयपुर के सैकड़ो महिला पुरुष ने भाग लिया
जिसमें सिदरू जनक नई हर सहाय चेतन शिव शंकर धर्म सिंह नसा देवसाय विद्यानंद रामकुमार सोनू बहादुर तिलक बैग रामेश्वर नैहरशा प्रकाश देव महेंद्र कुमार मनोज कुमार पप्पू संतोष महेश गोपाल धनेश्वर भीमा राजेश आदि का विशेष सहयोग रहा