बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत परिणाम लाने को लेकर कोरिया और एमसीबी में प्राचार्यों की बैठक आयोजित

निरज साहू
कोरिया । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) सलका में आज कोरिया और एमसीबी जिलों के हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सरगुजा संभाग के संयुक्त संचालक शिक्षा श्री हेमंत उपाध्याय ने की।

इस दौरान बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत परिणाम सुनिश्चित करने और मेरिट सूची में स्थान पाने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई।

‘उत्थान 2025’ कार्ययोजना का क्रियान्वयन
बैठक में जिला प्रशासन द्वारा तैयार ‘उत्थान 2025’ कार्ययोजना पर चर्चा हुई। इसके तहत सभी विद्यालयों की नियमित मॉनिटरिंग, इकाई मूल्यांकन और पाठ्यक्रम की समीक्षा की जा रही है। साथ ही, 13 दिसंबर 2024 से छमाही परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जाएगी।

प्रमुख निर्देश और योजनाएंः
छात्रों को बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र का ब्लू प्रिंट समझाया जाएगा।10 जनवरी 2025 तक सभी विद्यालयों में पाठ्यक्रम पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। जनवरी में प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। तीन प्रश्न पत्र तैयार होंगे और छात्रों की कमजोरियों को सुधारने पर फोकस रहेगा। शिक्षकों की कमी वाले विद्यालयों में नव नियुक्त शिक्षकों का सहयोग लिया जाएगा। कम उपस्थिति वाले छात्रों के अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

परख परीक्षा पर चर्चाः
बैठक में 4 दिसंबर 2024 को होने वाली परख परीक्षा की तैयारी पर भी विचार-विमर्श हुआ। यह परीक्षा कक्षा 3, 6 और 9 के छात्रों के लिए होगी, जिसका उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता का मूल्यांकन करना है।
संयुक्त संचालक शिक्षा ने कहा कि इन प्रयासों से छात्रों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार होगा और बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित की जा सकेगी।

जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, और हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य बैठक में उपस्थित थे।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips